चेन्नई. वेपेरी स्थित अग्रवाल विद्यालय एंड जूनियर कॉलेज में श्री अग्रवाल समाज मद्रास के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया ।
कथा के सातवें दिन समाज के अध्यक्ष श्री मुरारीलाल सोंथलिया जी ने विगत सात दिनों से चल रही रामकथा के उपरांत पूज्य दीदी मां द्वारा उनकी सुमधुर वाणी से राम कथा श्रवण करवाने के लिए उनका आभार वयक्त किया!इसके उपरांत व्यास पीठ पर विराजमान मथुरा वृन्दावन धाम से पधारी आध्यात्मिक विभूति कथा व्यास वात्सल्यमूर्ति परम पूज्या दीदी मां साध्वी श्री ऋतम्भरा जी ने हनुमत स्तुति एवम् सभी इष्ट देवों को आमंत्रित कर कथा प्रारंभ किया तथा हमारी राम जी से राम राम कहियो जी हनुमान भजन गाकर भक्तिरस् की ऐसी वृष्टि की कि पूरा सभागार भक्ति सागर में गोते लगाने लगा ।
साध्वी जी ने कथा में कहा कि इस संसार में सभी प्राणियों की भूमिका नियति द्वारा पहले से निहित होती है जो अयोग्य को भी योग्य बना देती है परंतु योग्यता वहीं प्राप्त करता है जिसमें तन्मयता और सीखने की लगन होती है। जो मन, कर्म और वचन से लगातार कार्य करते रहते है।
साध्वी जी ने विगत सात दिनों मे राम कथा के अंतर्गत विभिन्न प्रसंग सुनाएँ उन्होंने भगवान राम के वात्सल्य प्रेम के अलावा उनकी विभिन्न लीलाओं का भी वर्णन किया जैसे – राम नाम की महिमा, सती प्रसंग, जानकी विवाह, राम वनवास प्रसंग, केवट प्रसंग, भरत मिलाप, शबरी प्रसंग, अशोक वाटिका प्रसंग तथा राम राज्याभिषेक आदि प्रसंगों के माध्यम से वर्तमान समय मे समाज में व्याप्त कुरीतिया द्वेश, अत्याचार एवम् व्याभिचार को दूर कर स्वस्थ तथा सुंदर समाज निर्माण के लिए सभी को प्रेरित किया।
दीदी माँ ने अच्छे समाज निर्माण के लिए भक्त वत्सल प्रभु श्री राम के प्रति पूर्ण श्रद्धा , भक्ति , प्रेम एवम् पूर्ण विश्वास के साथ एकाग्रचित्त होकर उनके प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होने को कहा।
समाज के उपाध्य्क्ष श्री नरेंद्र कुमार सिंगला जी ने दीदी मां को सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए आभार प्रकट किया और सभी भक्त गणों से निवेदन किया कि वे भी इस वात्सल्य ग्राम को आगे बढाने में सहयोग प्रदान करें तथा समाज के कल्याण में भागीदार बने, साथ ही बताया कि इस आध्यात्मिक महोत्सव के सातवें दिन पूर्णाहुति यज्ञ हवन के साथ कथा को विश्राम दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इस राम कथा में अग्रवाल समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी पधारकर इस कथा का रसपान किया एवम प्रतिदिन महाप्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य किया।
समाज द्वारा वर्ष के अंत में आयोजित होने वाले इस आध्यात्मिक कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए समाज अध्यक्ष श्री मुरारीलाल सोंथालिया, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंगला महासचिव श्री हरीश कुमार लोहिया, सह संचालक – श्री सज्जनकुमार रूंगटाा, तत्कालिक उपाध्य्क्ष श्री एस. के. तोदी, सचिव श्री सावरमल खेमका, कोषाध्यक्ष श्री विवेक अग्रवाल, सलाहकार मनोहर लाल बगडिया, सदस्या श्रीमती शालिनी अग्रवाल, उर्मिला सर्राफ, अग्रवाल समाज की चारों संस्थाएं – अग्रवाल नव युवक संघ, सहेली, अग्रट्रेड तथा फ्रैन्डस एवं अग्रवाल समाज की पूरी कमेटी और समस्त अग्रवाल समाज के गणमान्य लोगों ने तन-मन और धन सभी प्रकार से अपना सहयोग एवम् अपनी उपस्थिति प्रदान कर इस सात दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव को सफल बनाने मे अपना सराहनीय योगदान दिया।
महासचिव श्री हरीश कुमार लोहिया जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया तत्पचात कार्यक्रम संपन्न हुआ ।