अमृतवाणी सत्संग मंडल के सानिध्य में आज राम जानकी विवाह के उपलक्ष्य में स्वागत समारोह सुबह 10 बजे से देवकी सदन वेकत्तरायन लेन वालटेक्स रोड चेन्नई के प्रांगण में भव्य आयोजित हुआ।राम स्नेही भक्त दूर दूर से आये और अमृतवाणी के पाठ व भजन कीर्तन का आनंद लिया।स्वागत समारोह के लिए मंडप की तैयारी मधु सोनी अंजु सोनी व लता जोशी ने मिलकर सजाया जो बहुत ही सुंदर था।
आओ मेरी सखिया मेरे मेहंदी लगा दो, झुक जाओ राजकुमार झुकनो पड़सी जी ,ज़री की पगड़ी बांधे आदि भजनो पर भक्त झूम उठे।
भजनों की प्रस्तुति चम्पालाल पुरोहित अशोकजी जोशी, मामाजी हरिगोपालजी प्रमिलाजी भैया मधु सोनी ज्योति शर्मा ममता राखेचा निरुजी थानवी आदि ने किए। एक भक्त द्वारा स्वागत समारोह के उपलक्ष्य में मिठाई व बधाई भी बांटी गई।
12।45 आरती हुई ।कमल भैया ने सबको धन्यवाद दिया।बद्रीजी सोनी राजेन्द्र भठड राजू भईया संजय गुप्ता गंगाराम परमानंदजी भाटिया का विशेष सहयोग रहा।चम्पालाल पुरोहित ने सभी को मंडल की तरफ से बधाई और सुभकामना दी और आग्रह किया कि अमृतवाणी सत्संग मंडल में 4 रविवार आकर देखो आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी।