बेंगलूरु। अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद की बेंगलूरु शाखा द्वारा साध्वीश्री सूर्योदयाश्रीजी की पावन प्रेरणा से करुणा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 450 श्रावक-श्राविकाओं ने आयंबिल तप किया। परिषद के राष्ट्रीय मंत्री प्रकाश हिराणी ने बताया कि देश भर में आचार्यश्री जयंतसेनसूरीश्वरजी की प्ररेणा से जप-तप के कार्यक्रम सुचारु रुप से जारी है।
परिषद के अध्यक्ष डूंगरमल चोपड़ा ने बताया कि सभी तप आराधकों का बहुमान किया गया। इस मौके पर परिषद के दक्षिण भारत प्रांत के अध्यक्ष बाबूलाल सवाणी, बेंगलूरु के सचिव संघवी नेमीचंद, सहसचिव दिलीप कांकरिया, कोषाध्ध्यक्ष रमेश बोरा, प्रकाश बालगोता एवं महिला इकाई की पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।