बेंगलूरु। तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी से मांगलिक आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शुक्रवार को राजस्थान संघ कर्नाटक के पदाधिकारी कुंभलगोड़ु पहुंचे। संघ के फाउण्डर चेयरमैन रमेश मेहता के नेतृत्व में अध्यक्ष रतनीबाई मेहता, पूर्व अध्यक्ष अशोक चोपड़ा, धनराज सियाल, मधु तातेड़, सरला डागा व भरत गोटावत शामिल थे।
सभी ने आचार्यश्री के चरण स्पर्शवंदन का लाभ भी लिया। इस अवसर पर रमेश मेहता ने आचार्यश्री को राजस्थान संघ के सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में विविध रचनात्मक क्रियाकलापों की जानकारी दी।
मेहता ने आचार्यश्री को संघ गतिविधियों का बहुरंगी फाॅल्डर भी प्रदान किया। आचार्यश्री ने अपने आशीर्वाद में सभी को इसी प्रकार भविष्य में भी मानवमात्र की सेवा में ओर उर्जा के साथ बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने आचार्यश्री महाश्रमणजी चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष मूलचंद नाहर, गौतम मूथा, ललित आच्छा, प्रकाशचंद लोढ़ा एवं अनेक पदाधिकारियों से भी भेंट कर आचार्यश्री की निश्रा में प्रतिदिन हजारों लोगों को मिल रही ऐतिहासिक धर्मप्रभावना की अनुमोदना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।