दिनांक 24 नवम्बर 2024 रविवार को रत्न संघ के गठन के स्वर्णिम वर्ष का शुभारम्भ स्वाध्याय भवन साहूकारपेट चेन्नई में श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ तमिलनाडु के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ |
वरिष्ठ श्रावक श्री इन्दरचंदजी कर्णावट ने संघ के गुणगान रूप में भावभरी स्तुति की |
युवक परिषद् तमिलनाडु के शाखा प्रमुख संदीपजी ओस्तवाल ने कहा कि तीर्थ रुपी धर्मसंघ को तीर्थंकर भी वन्दन नमस्कार करते हैं,संघ सेवक के रुप में जुड़ना चाहिए | युवक परिषद् तमिलनाडु के सचिव श्री महावीरजी कर्णावट ने कहा कि संघसेवा रुपी प्रप्त अनुपम अवसर का लाभ उठाते हुए कर्मों की निर्जरा करने का लक्ष्य रखना चाहिए |
श्री जैन रत्न श्राविका मण्डल की राष्ट्रीय अध्यक्षा संगीता बोहरा ने आचार्यश्री हीराचन्द्र म.सा की व्यसनमुक्ति प्रेरणा को युवाओं के लिए अति आवश्यक बताते हुए कहा कि परिवार के हर सदस्य को व्यसनमुक्त होना चाहिए |
युवा श्रीमती दीपिकाजी बागमार व युवा श्रीमती रिन्कूजी बागमार ने धर्मसंघ के महत्व,अनुशासन, उपकारों आदि अनेक गुणों पर बताते हुए कहा कि धर्मसंघ में जुड़ने से जीवन मे निर्मलता,विनम्रता भक्तिभाव आदि गुण विकसित होते हैं |
अखिल भारतीय श्राविका मण्डल के परामर्शदाता श्राविका श्रीमती मधुजी सुराणा ने कहा कि धर्मसंघ में आपस मे मनभेद नहीं रखने चाहिए व धर्मसंघ के हर कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी सहभागिता रखनी चाहिए |
स्वाध्यायी श्री दीपकजी श्रीश्रीमाल ने कहा कि संघ वो होता हैं जो कि हमारे संसार को घटाता हैं,हमारे भव भ्रमण को कम करता हैं | वरिष्ठ स्वाध्यायी श्री विनोदजी जैन ने धर्मसंघ में महापुरुषों के योगदान पर प्रकाश करते हुए उनके हमारे परिवार पर संस्कार संस्कृति रुपी उपकारों का वर्णन किया |
रत्न स्वर्णिम वर्ष शुभारम्भ सभा का संचालन करते हुए श्रावक संघ तमिलनाडु के कार्याध्यक्ष श्री आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने धर्मसंघ के दस मुख्य केन्द्र बिन्दुओं पर प्रकाश करते हुए कहा कि धर्म संघ ने मुझे जो स्नेह,प्रेम आदि दिया हैं उपकार किया हैं उसकी तुलना में मैंने धर्मसंघ को अति कम मात्रा में दिया हैं,धर्मसंघ का पलड़ा हमेशा भारी रहा हैं व उन्होंने विशेष रुप से युवक परिषद् तमिलनाडु के धर्मसंघ में योगदान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए साधुवाद ज्ञापित किया व रत्न स्वर्ण वर्ष शुभारम्भ कार्यक्रम में सामायिक परिवेश में उपस्थित सभी संघ समर्पित श्रावक-श्राविकाओं, युवक-युवतियों को साधुवाद ज्ञापित किया |
कार्यक्रम में श्रावक संघ तमिलनाडु के उपाध्यक्ष श्री अम्बालालजी कर्णावट स्वाध्यायी श्री नवरतनमल जी चोरडिया श्री महावीरजी बागमार श्री प्रेमजी बागमार श्रीमती उर्मिलादेवीजी कांकरिया की उपस्थिति रही |
श्री कांतिलालजी तातेड़ ने दैनिक जैन संकल्प कराया | श्रावक संघ के कोषाध्यक्ष श्री गौतमचन्दजी मुणोत ने गुरु भगवन्तों की सुखसाता पृच्छा सूत्र करवाया | श्राविका श्रीमती संगीताजी बोहरा ने मंगल पाठ किया |
श्रमण भगवान महावीर स्वामी,तीर्थंकर भगवन्तों, आचार्य भगवन्तों,भावी आचार्यश्री,उपाध्यायश्री साध्वी प्रमुखा समस्त चरित्र आत्माओं की जयजयकार संग स्वर्णिम वर्ष शुभारम्भ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |