युवा शक्ति कुछ भी कर सकती है
चेन्नई. साहुकारपेट स्थित जैन भवन में विराजित उपाध्याय प्रवर रवीन्द्र मुनि के सानिध्य एवं श्री एस.एस जैन संस्कार मंच के तत्वावधान में रविवार को सोमवार को युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर रवीन्द्र मुनि ने कहा युवा शक्ति ऐसी शक्ति होती है जो चाहे तो कुछ भी कर सकती है। इसके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आगे आकर एकजुट होकर काम में लगना होगा। अगर हम एक साथ मिलकर किसी भी काम में कदम बढ़ाएंगे तो उसमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। <br \/>\r\nयुवा शक्ति को हमेशा आगे निकलना चाहिए। उसकी शक्ति अगर चाहे तो किसी भी मुकाम को हासिल कर सकती है। युवाओं को जोस और होस में रहकर ही अपने काम को अंजाम देना चाहिए। युवाओं को अधिकाधिक संख्या में संघ से जुड़ कर अपने से बड़ों के परामर्श के साथ काम को आगे ले जाना चाहिए। मुनि ने कहा मैं बस यही कहना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा युवा इस तरह के संघ से जुड़ कर सहयोग दें। इससे पूर्व संघ के अध्यक्ष आनंदमल छल्लाणी ने स्वागत भाषण दिया। स मेलन में श्री एस.एस जैन संस्कार मंच के अध्यक्ष मंगलचंद खारीवाल, मंत्री प्रवीण नाहर समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थिति थे।