श्री मुकेश नवलखा बने तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई के अध्यक्ष
तेयुप चेन्नई एक गौरवशाली संस्था हैं और आज उनके वार्षिक अधिवेशन में श्री मुकेश नवलखा का अध्यक्षीय पद पर मनोनयन हुआ है। अब इनका दायित्व है कि वे सम्पूर्ण युवा शक्ति को साथ लेकर अपनी सम्यक् कार्ययोजना बनाते हुए संघ और संघपति की सेवा के साथ तेयुप को गौरवमय ऊँचाईयां प्रदान करने में योगभूत बने उपरोक्त विचार साध्वी अणिमाश्री ने तेयुप चेन्नई के वार्षिक अधिवेशन में युवा साथियों के साथ अध्यक्ष के मनोनयन के बाद दर्शन करने पर कहें।
इससे पूर्व तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई का 54वाँ वार्षिक अधिवेशन वर्ष (2020-2021) आचार्य महाश्रमण जैन तेरापंथ पब्लिक स्कूल, माधावरम् में अध्यक्ष श्री रमेश डागा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
साध्वीवृंद् के नमस्कार महामंत्र एवं मंगलपाठ के बाद कार्यवाही प्रारम्भ हुई। मंगलाचरण “विजय गीत” का संगान श्री नवीन बोहरा एवं महाप्राण ध्वनि का प्रयोग श्री हरीश भंडारी ने करवाया।
अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और सम्पूर्ण श्रावक समाज का के प्रति विशेष कृतज्ञता प्रकट की, कि उनके सहयोग, सहकार से 03 जुलाई को एक ही दिन में तीन जगहों पर दो एटीडीसी, दो आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल्स, तीन आचार्य महाश्रमण क्लिनिक, तीन डेंटल केयर का *जैन संस्कार विधि* द्वारा उद्घाटन कर अभातेयुप की झोली भर दी, एक नवीन इतिहास का सृजन किया। मंत्री विशाल सुराणा ने गत आलोच्य वर्ष में सम्पादित कार्यों, कोषाध्यक्ष प्रतिक डागा ने आय-व्यय एवं अन्य विभागों के प्रभारीयों ने अपने कार्यों को सदन के सामने प्रस्तुत किया, जिसे *ऊँ अर्हम्* की ध्वनी मत से पारित किया गया। तेयुप द्वारा पदाधिकारीयों, प्रभारीयों, अभातेयुप जैन संस्कारकों, समिति सदस्यों को मोमेन्टों प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आगामी वर्ष तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष पद की कार्यवाही के लिए चुनाव अधिकारी श्री अशोक डागा को सदन सोपा गया। श्रीमान् चुनाव अधिकारी ने आज के चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए नियमों की जानकारी सदन को प्रदान की एवं एक मात्र प्राप्त आवेदन के आधार पर *श्री मुकेश नवलखा को तेरापंथ युवक परिषद् , चेन्नई के अगले कार्यकाल 2021-2022 के लिए अध्यक्ष पद पर घोषित कर शुभकामनाओं के साथ नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
निवर्तमान अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मुकेश नवलखा को बधाई देते हुए कार्यभार सोपा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मुकेश नवलखा ने सर्वप्रथम परम् पूज्य आचार्य प्रवर व साधु साध्वीयों को सभक्ती वन्दना कर सभी युवा साथियों का आभार ज्ञापन किया और भरोसा दिलाया कि आपके विश्वास पर खरा उतरने की पुरी कोशिश करूंगा। सभी को साथ ले, संघ और संघपति की सेवा करते हुए तेयुप को नई ऊँचाईयां प्रदान करने में अपना योगदान दूँगा।
इस अवसर पर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री प्यारेलाल पीतलिया, आचार्य महाश्रमण व्यवस्था चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष श्री धरमचन्द लुंकड़, तेरापंथी महासभा से श्री देवराज आच्छा, तेरापंथ महिला मण्डल की उपाध्यक्षा श्रीमती पुष्पा हिरण, अणुव्रत समिति पूर्वाध्यक्ष श्री सम्पतराज चोरडिया, अभातेयुप जेटीएन, तेरापंथ ट्रस्ट व्यासरपाडी के मुख्यन्यासी श्री ललित आंचलिया एवं तेयुप पूर्वाध्यक्षों ने बधाई देते हुए तेयुप की प्रत्येक गतिविधियों में सहयोग की भावना प्रकट की। कार्यक्रम का सफल संचालन और आभार ज्ञापन मंत्री श्री विशाल सुराणा ने किया।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई