आकुर्डी- निगडी- प्राधिकरण जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष एवं विश्वस्तो द्वारा नवाजा गया! आकुर्डी- निगडी प्राधिकरण श्री संघ के पुर्व महामंत्री मोतीलालजी चोरडीया एवं वर्तमान विश्वस्ता प्रा. शारदाजी चोरडीया को उभयता के शादी के पंचासवे वर्ष के ( Golden- Jubilee) सुअवसर पर आज आ.नि.प्रा. जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष सुभाष जी ललवाणी , पुर्वाध्यक्ष संतोष जी कर्नावट, जवाहरलालजी मुथा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जी गांधी, कोषाध्यक्ष नेनसुख जी मांडोत, पुर्व विश्वस्त सुर्यकांत जी मुथीयान , विश्वस्त राजेंन्द्र जी कटारिया आदि के करकमलो द्वारा शाल, माल्यार्पण एवं कमल की प्रतिमा देकर नवाजा गया!
इस अवसर पर डॉ. बिपीन जी बोरा, डॉ. स्मिता जी बोरा, स्मितल एवं CA सारिका चोरडीया एवं परिवार के सदस्य उपस्थित थे! संघाध्यक्ष सुभाषजी ललवाणी ने मोतीलालजी एवं शारदा जी के पंचास वर्ष के जीवनकाल पर प्रकाश डाला एवं समाज संघ के प्रति समर्पित जीवन की सराहना की! सुर्यकांतजी मुथीयान ने भी अपना मनोगत रखा! उभयतों की बिटियॉं डॉ. स्मिता बोरा ने अपने माता- पिता पर बनायी सुंदर कविता पेश की! इस सुनहरे अवसर पर चोरडीया परिवार ने आगामी चातुर्मास के लिए “ आयंबील ओली” के लिए दानराशी का धनादेश संघाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष को सुपुर्त किया ! सौ शारदा जी एवं पुत्र स्मितल ने संघ विश्वस्तो प्रति ऋणनिर्देश प्रकट कर अटुट स्नेह की सराहना की!