जोधपुर/बेंगलूरु। लोकदेवता बाबा रामदेवजी के आगामी भादवा मास के मेले में जाने वाले जातरुओं की सेवार्थ प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी जोधपुर के श्री कलापूर्णा बाबा रामदेव भंडारा मोगड़ा कलां के सेवादार सदस्यों द्वारा तैयारियां शुरु कर दी गई है।
बेंगलूरु की सेवादार श्रीमती शारदा जवाहर चैधरी ने बताया कि इस वर्ष 15वां भंडारा 17 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि 15वें भंडारे का शुभारंभ शनिवार को प्रातः 11.15 बजे जोधपुर के पूर्व महाराज गजसिंह के करकमलों से होगा।
शारदा चैधरी ने बताया कि बाबा रामदेवजी के दर्शनार्थ जाने वाले पदयात्रियों की विभिन्न प्रकार की सेवाएं जिसमें स्वादिष्ट अल्पाहार व खाद्य सामग्री, चिकित्सा सेवा व थकान मिटाने के मसाज व मोबाईल चार्ज सहित अन्य सेवाएं करके जन सेवा-नारायण सेवा के ध्येय को पूरा करते हैं। फलोदी व जोधपुर के यूसी जैन, भंवरलाल माणकचंद छाजेड़ परिवार प्रमुख सेवादारों में शामिल रहेंगे।