नेल्लोर. यहां रविवार को मुमुक्षु नीलम अशोक ओटवाला एवं मनीषा अशोक आलासन का भव्य वर्षीदान वरघोड़ा निकाला गया। वरघोड़ा सुबह मंडपाल स्ट्रीट स्थित जैन मन्दिर से प्रारम्भ होकर चिन्ना बाजार, पेद्दा बाजार व अचारी स्ट्रीट से होते जैन मंदिर पहुंचा।
इस कार्यक्रम में मुमुक्षु को आशीर्वाद देने भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसके बाद श्री मुनि सुव्रतस्वामी भैरूं जैन मंदिर में गांव सांझी का आयोजन किया। शाम को प्रभु भक्ति एवं विदाई समारोह हुआ।
मुमुक्षु नीलम एवं मनीषा 8 दिसम्बर को गुजरात के मानीलक्ष्मी तीर्थ पर संयम ग्रहण करेंगी। समारोह के आयोजक परिवार के संघवी परसमल, दलीचंद, मोडमाल, राजमल, चंदनमल परिवार के सदस्यों ने मुमुक्षु का सम्मान किया।