वेलूर. यहां एस.एस.जैन संघ के तत्वावधान एवं ज्ञानमुनि व लोकेशमुनि के सान्निध्य में आगामी 20जनवरी को मुनि हस्तीमल की जन्म जयंती एवं मरुधर केसरी मिश्रीमल का पुण्य स्मृति दिवस मनाया जाएगा।
संघ मंत्री धर्मचंद छोरलिया ने बताया कि कार्यक्रम वेलूर के बेरी बक्काली स्ट्रीट स्थित शांति भवन में 9बजे से आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि मुनि हस्तीमल की जन्म जयंती जप-तप की आराधना और सामूहिक सामायिक साधना के साथ मनाई जाएगी। ज्ञानमुनि ने श्रावक व श्राविकाओं द्वारा एकासन, आयम्बिल, उपवास आदि तप की आराधना की जाएगी।
साथ ही अधिकाधिक धर्माराधना और जीवदया जैसे पुण्य के कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि मरुधर केसरी का समग्र जीवन आत्म कल्याण के साथ मानवता की सेवा के लिए समर्पित था, ऐसे महापुरुष की जन्म जयंती परोपकारी कार्यो के सम्पादन के साथ मनाई जाएगी।