चेन्नई. आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि रमेश कुमार सहवर्ती मुनि सुबोध कुमार ने आज यात्रा करते हुए ताम्बरम में मंगल प्रवेश किया। हिन्दु मिशन हॉस्पिटल से जवरीलाल गांधी के निवास स्थान तक जूलुस के रुप में मुनि द्वय को वर्धापित करते हुए प्रवेश कराया ।
मुनि सुबोध कुमार ने दस वर्ष पहले संयम जीवन को स्वीकार किया था ।
संसारपक्षीय पिता जवरीलाल बम्ब, भाई रणजीत बम्ब, मामा सम्पतराज गांधी ने मुनिद्वय का स्वागत किया । इस अवसर पर जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रीप्लीकेन ट्रस्ट के अध्यक्ष गौतम सेठिया, मंत्री सुरेश संचेती भी उपस्थित थे।