श्री जैन मेडिकल रिलीफ सोसाइटी साहुकारपेट की इकाई देवराज मानिकचंद मैटरनिटी हॉस्पिटल द्वारा दिनांक 30.09.2022 को महिलाओं के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच एवं कैंसर जांच का आयोजन
विशेषज्ञ परामर्श सहित किया गया। शिविर में करीब 60 महिलाओं ने भाग लिया। आनंद शांति दीप ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित किया गया था। सोसायटी के महासचिव राजकुमार दुगड, कोषाध्यक्ष सूरजमल जैन, अस्पताल संयुक्त सचिव पवन चोरड़िया, कोषाध्यक्ष अजय दुगड सहित समिति के सदस्यों ने शिविर में सेवाएं प्रदान की।