रत्न संघ के अष्टम पट्टधर आचार्य भगवन्त पूज्य श्री हीराचन्द्रजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी महासती श्री इन्दुबालाजी म.सा., श्री सुमतिप्रभाजी म.सा., श्री मुदितप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा – 10 के सान्निध्य में दिनांक 07.07.2019, रविवार को प्रातः 7.45 से 8.45 बजे तक जिनशासन की पुकार धार्मिक कक्षा एवं श्री जैन रत्न युवक परिषद्, तमिलनाडु के तत्वावधान में होने वाली मासिक सामुहिक प्रथम रविवारीय सामायिक का आयोजन श्री उम्मेदराजजी हुण्डीवाल, 2027 एच ब्लॉक, .12 मेनरोड, 4 स्ट्रीट, अन्ना नगर, हॉट चिप्स के सामने रखा गया है। आप सभी से निवेदन है कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर जिनशासन की शोभा बढ़ावें । यह विज्ञप्ति युवक परिषद्, तमिलनाडु के अध्यक्ष मांगीलाल चोरडि़या ने दी
जिनशासन की शोभा बढ़ावेंगी महासती श्री इन्दुबालाजी म.सा.
