तिरुपति. यहां समस्त जाट समाज तिरुपति की ओर से 4 मार्च को तिमनायडू पालयम में रेड्डी भवन के सामने स्थित शिव कॉलोनी में महाशिवरात्रि विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है।
जागरण की शुरुआत रात्रि 9.15 बजे होगी। इसमें जोधपुर के हरियाढाणा की बाबूगिरि एंड पार्टी भगवान शिव के भजनों की प्रस्तुति देंगे।