चेन्नई. तमिलनाडु हिंदी अकादमी का मासिक व्याख्यान 29 जून को शाम 4.00 बजे साहुकारपेट स्थित तेरापंथ सभा भवन में होगा। अकादमी अध्यक्ष डॉ. सु. कृष्णचंद चोरडिय़ा ने बताया कि आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में इस बार व्याख्यान का विषय ‘आचार्य महाप्रज्ञ का हिन्दी भाषा और साहित्य में योगदान’ रखा गया है।
इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार बी. एल. आच्छा मुख्य वक्ता होंगे। महासचिव डॉ. दिलीप धींग ने बताया कि महाप्रज्ञ एक दार्शनिक और आध्यात्मिक महापुरुष होने के साथ ही साहित्य-उचयमनीषी आचार्य भी थे।
हिन्दी की पूर्ववर्ती प्राकृत-उचयसंस्कृत जैसी शास्त्रीय भाषाओं तथा हिन्दी भाषा और साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान का स्वतंत्र मूल्यांकन किया जाना चाहिये।