सूरत. खांडल विप्र समाज की ओर से भगवान परशुराम जन्मोत्सव व समाज की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शाम पांच बजे से उधना मुख्य मार्ग पर गौड़ ब्राह्मण परिषद के परशुराम भवन में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई और बाद में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर खांडल विप्र समाज के अलावा विप्र फाउंडेशन समेत ब्राह्मण समाज के अन्य घटकों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।