चेेेन्नई. उपप्रवर्तक विनय मुनि व गौतम मुनि के सानिध्य में भगवान महावीर दीक्षा कल्याणक महोत्सव पूझल में केसरवाड़ी के पास राजेंद्र जैन भवन में आयोजित होगा। महोत्सव में मुनि भगवान महावीर के जीवन चरित्र और उनके बताए हुए मार्ग पर प्रकाश डालेंगे।
इसके माध्यम से जन जन के बीच भगवान महावीर का अहिंसा, सत्य, दया का संदेश पहुंचाया जाएगा। समारोह में आचार्य तीर्थभद्रसूरी, कांतिमुनि का भी पदार्पण होगा। समारोह की तैयारी में रिखबचंद बंब, उगमरात चुतर, पारसमल कोठारी, इंदरचंद कोठारी, नवरतन कुंकुलोल समेत सभी कार्यकर्ता जुटे हैं।