कृष्ण प्रणामी सेवा समिति की भागवत कथा
कोलकाता. कृष्ण प्रणामी सेवा समिति के बैनर तले गोमाता की सेवार्थ आयोजित भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के चौथे दिन सोमवार को व्यासपीठ पर आसीन स्वामी सदानंद ने कहा कि भगवान अनंत है और उनके गुण भी।
सत्संग के बिना मोह, माया और संदेह नहीं मिटता। कांकुडग़ाछी (बड़ा पार्क) स्थित कृष्ण प्रणामी मंदिर में भागवत कथा में प्रवचन देते हुए उन्होंने कहा कि सत्संग भवन बंधन से मुक्ति और कुसंग जन्म-मृत्यु के बंधन में बंधने का मार्ग है।
समिति के सचिव उमेश केडिया ने बताया कि 8 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन को सफल बनाने में रामविलास गुप्ता, प्रदीप बंसल, मनोज अग्रवाल, निर्मल गोयल, सुरेश गुप्ता, मदनलाल राठी, दीनू गोयल, रामनारायण बंसल, बृजमोहन बेरीवाल, राजू अग्रवाल, मधु गुप्ता आदि सक्रिय हैं