श्रमण संघीय जैन दिवाकरीय, मालवसिंहनी पू. गुरूणी कमलावतीजी मासा की सुशिष्या जिनसाशन प्रभाविका, अनुष्ठान आराधिका महासती डा. कुमुदलताजी मासा, स्वर साम्राज्ञी सरताज महाप्रज्ञाजी और साध्वी राजकिर्तीजी मासा ठाणा 4 का पावन वर्षावासश्री महावीर धर्मशाला को मिला है।
यह स्थान कर्नाटक के बेंलुरु के विश्ववेशरुपा के नेशनल हाई स्कूल रोड में स्थित है। रविवार 14 जुलाई को प्रात: 9.15 बजे उनका मंगल प्रवेश होगा।