बिहार/भागलपुर: बुढ़ानाथ मंदिर प्रांगण में 9 दिनों से चल रहे नवाह परायण पाठ का आज समापन दिवस के अवसर पर हनुमान जयंती का उत्सब मनाया गया। इस मौके पर सुंदरकांड का पाठ किया गया। हनुमान जी का जन्म कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी के दिन हुआ।
वही जन्म उत्सव बाबा बुढानाथ में बाल हनुमान सेवा ट्रस्ट समिति के द्वारा मुख्य संरक्षक श्री श्री 108 बाल व्यास जी महाराज के द्वारा एवं बनारस से पधारे आचार्य शशिकांत तिवारी जी मानस भास्कर विधासागर पाण्डेय जी घनश्याम जी कुंदन जी के द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का पाठ एवं भंडारा प्रसाद वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम का यजमान ति. मा. भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ केशरी प्रसाद सिंह जी थे। मानस भास्कर विधासागर जी ने कहा कि हनुमान जी के जन्म उत्सव में जो भाग लेते हैं उनके जीवन में “सब सुख लहै तुम्हारी सरना “जीवन में सारी सुख समृद्धि यस कीर्ति मनुष्य के जीवन में चाहिए।
कली में साक्षात हनुमान जी महाराज प्रगट देवता है क्योंकि हनुमान जी चारों युग में रहे। “चारों युग प्रताप तुम्हारा” इस अवसर पर उपस्थित थे।
डॉ केशरी प्रसाद सिंह, श्यामा प्रसाद घोष, शाश्वत आनंद, अभय कुमार घोष लाल दा, अभ्युदय दत्ता, धरनीधर मिश्रा, दीपक घोष, अभय घोष सोनू, धर्मवीर सिन्हा, चंदन कर्ण, प्रणव दास, श्रीमती रश्मि घोष, कनिका दत्ता, लख्खी रानी मित्रा, वंदना सिन्हा, शेफाली घोष, चंदा सिन्हा, पृथा दास, अर्जिता दास सहित अनेको श्रद्धालु उपस्थित थे