बेंगलुरु/ जोधपुर। लोक देवता बाबा रामदेवजी के भादवा मास के मेले में पैदल जाने वाले जातरुओं के लिए जोधपुर-रामदेवरा मार्ग मोगरा पर श्री कलापूर्ण बाबा रामदेव भंडारे का आयोजन शुरु हुआ है, जिसमें बेंगलुरु के अनेक सेवाभावी भक्त भी शामिल हुए हैं।
बेंगलुरु की गौ रक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती शारदा चौधरी ने बताया कि महेंदर छाजेड़ प्रदीप छाजेड़ रमेश जैन रमन जैन परिवार एवं सामूहिक भक्तों के सौजन्य से यह सेवा का 15 वां वर्ष है।
उन्होंने बताया कि जवाहरलाल चौधरी, पुष्पा छाजेड़, दिव्या ओसवाल, अनु, मंजू छाजेड़, रमेश कुमार, शकुन सहित अनेक लोग भंडारे में सेवा प्रदान कर रहे हैं।
शारदा चौधरी ने बताया कि इस सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ जोधपुर राजघराने के नरेश गजसिंह जी ने किया तथा सेवादारों की हौसला अफजाई की। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त तक चलने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन 15000 से 18000 भक्तों का आवागमन हो रहा है।