आचार्य प्रवरश्री सुदर्शन लालजी मसा हैदराबाद का ऐतिहासिक चातुर्मास सम्पन्न कर नांदेड संघ और वहा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश सांखला के विशेष निवेदन से प्रभू पारसनाथ जन्म कल्याणक का कार्यक्रम नांदेड मे मनाया गया।
आचार्य श्री का भी 46वा.जन्मदिन का कार्यक्रम पूरे देश मे4600 एकासन दिवस के रूप मे मनाया गया।इस अवसर पर मुम्बई, सूरत,भीलवाड़ा, बैगलोर आदि संघ ने चातुर्मास की विनती की।
आचार्य श्री ने होली चातुर्मास माधवनगर ओर प्रभु महावीर जन्मोत्सव ईचलकरंजी संघ मे करने की घोषणा की। आचार्य श्री की संभावित विहार यात्रा नांदेड से परभणी,जालना, औरंगाबाद की और पधारेंगे।
यह जानकारी श्री प्राज्ञ जैन संघ चैन्ने के मंत्री श्री सुरेश आबड ने दी।