वेलूर. यहां मंगलवार को फसल कटाई का त्यौहार पोंगल पारंपरिक रूप से मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने सुबह जल्दी उठकर पारंपरिक वेशभूषा में मंदिरों जाकर पूजा कीे। फिर अपने घर के प्रांगण में ईख, कच्ची हल्दी, गुड़ आदि रखकर मिटटी की नई हांडी में नए चावल से मीठा पोंगल बनाकर भगवान सूर्य की पूजा भोग लगाया।
शहर के नेताजी खेल मैदान में पुलिस विभाग द्वारा अधीक्षक परवेश कुमार ने पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के साथ पोंगल मनाया। इसके अलावा वालाजा स्थित धन्वंतरि पीठम में भी ज्ञान गुरु मुरलीधर स्वामी के सान्निध्य में मीठा पोंगल बनाकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पोंगल महोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर अण्डमान निकोबार से 20 श्रद्धालुओं का जत्था पीठम पहंचा और तमिल पारंपरिक उत्साह के साथ पोंगल मनाया। साथ ही उन्होंने पीठम में चल रहे श्री भैरव के करोड़ जपम व महायज्ञ में आहुतियां भी दी।