इंदौर। हृींकारगिरी तीर्थ धाम में विराजित विश्वसंत, यतिवर्य डॉ. वसंतविजयजी की निश्रा में गुरुवार को मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया। जिसके तहत मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार मोक्ष कल्याण दिवस के मौके पर भगवान पार्श्वनाथजी का 1008 नाम व पुष्पों के साथ भव्य पूजन, 111 लीटर दूध से भव्य महाअभिषेक व 108 किलो मोक्ष मोदक (लड्डू) चढ़ाया गया।
इसके अलावा 24 तीर्थंकर भगवान को भी लड्डू का भोग लगाया गया। 111 लीटर दूध से हुए अभिषेक के लाभार्थी राजेश बांठिया रहे वहीं 1008 पुष्पों से पूजन के लाभार्थी बसंत कुमार छाजेड़ परिवार रहा।
ट्रस्टी जय कोठारी ने बताया कि इससे पहले विशाखा नक्षत्र के हिसाब से महाअष्टमी के मौके पर दोपहर श्री भोमियाजी महाराज का दिव्य 18 अभिषेक पंचरत्नों से किया गया।
जिसके लाभार्थी कांता बहन धनराज बरडिय़ा परिवार रहा। तत्पश्चात् तलेटी से वरघोड़ा ऊपर मंदिर तक निकाला गया।