राज्यपाल के निजी सचिव पाटिल ने परिवार सहित किए मुनि श्री के दर्शन
माधावरम्, चेन्नई ; आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री सुधाकरकुमारजी एवं मुनि श्री नरेशकुमारजी के सान्निध्य में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रबल पंच परमेष्ठी रक्षा कवच का अनुष्ठान भव्य रूप में आयोजित हुआl जिसमें सैकड़ों-सैकड़ों लोगों ने सहभागिता दर्ज कराईl
मुनि श्री सुधाकरजी ने अनुष्ठान के पश्चात धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा पंच परमेष्ठी मंत्र ही नहीं महामंत्र हैl इसे जैन शासन में मंत्राधिराज के रूप में प्रतिष्ठित किया गया हैl लगभग डेढ़ हजार वर्षों की अवधि से पहले इस महामंत्र पर विपुल साहित्य की रचना हुई हैl इसके सहारे अनेकों मंत्र का विकास हुआ हैl बीजाक्षरों के साथ नमस्कार महामंत्र के सैकड़ों प्रयोग मिलते हैंl अनेक आचार्यों ने इस महामंत्र पर अनेक कल्पग्रंथ और मंत्र शास्त्रीय ग्रंथ लिखे हैंl नवग्रह शांति एवं विघ्न निवारण के लिए नमस्कार महामंत्र का विभिन्न रूपों में प्रयोग हुआ है। यह मंत्र सब पापों का नाश करने वाला है।
मुनिश्री ने आगे कहा नमस्कार महामंत्र आधि, व्याधि एवं उपाधि से मुक्ति प्रदान कर हमें समाधि प्रदान करता हैl यह महामंत्र शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिक आरोग्य का पोषण करता हैल नमस्कार महामंत्र स्वयं में एक रक्षा कवच हैl मुनिश्री ने नमस्कार महामंत्र पर आधारित विशिष्ट मंत्र का अनुष्ठान करायाl अनुष्ठान की सफलता में कार्यकर्ताओं का श्रम योगभूत बना।
भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (IAS) एवं तमिलनाडु राज्यपाल के निजी सचिव श्री आनंद पाटील ने परिवार सहित जैन तेरापंथ नगर स्थित तेरापंथ भवन में मुनि श्री सुधाकरजी एवं मुनि श्री नरेशकुमारजी के दर्शन किए। उन्होंने परिवार सहित लगभग मुनिश्रीजी से 2 घंटे धर्म, अध्यात्म, योग आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा परिचर्चा कीl श्री आनंद पाटिल ने कहा कि आज मुझे भगवान का पुण्य प्रसाद मिला। मैं अपनी धर्मपत्नी एवं बच्चों के साथ मुनिश्री के सान्निध्य का लाभ ले रहा हूंl उन्होंने बताया पिछले दिनों मुनिश्री के सान्निध्य में माधावरम् में आयोजित समारोह से महामहिम राज्यपाल श्री R. N रवि बहुत प्रभावित हुएl श्री आनंद पाटिल का सम्मान माधावरम ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी घीसुलालजी बोहरा, अशोकजी परमार, सुरेशजी रांका, संतोष परमार, प्रवीण सुराणा, अरुण परमार एवं विनीत बैद ने किया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती
मीडिया प्रभारी : श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट, चेन्नई