महावीर इंटरनेशनल चेन्नई नॉर्थ टाउन और लेडीज विंग नॉर्थ टाउन चेन्नई द्वारा जय गुरुदेव हॉलिस्टिक मेडिटेशन सेंटर के डा.श्री दिलीप कुमार और उनकी टीम के सहयोग से नि:शुल्क एक्यूपंक्चर शिविर 2/10/2022 को, एएमकेएम जैन स्थानक, नॉर्थ टाउन के प्रांगण मे लगाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रेटर चेन्नई सिटी की माननीय मेयर सुश्री आर.प्रिया तथा विशेष अतिथि थिरु. वि.का.नगर के विधायक श्री थायागमकवि, वार्ड नं 57 साउकार पेठ के पार्षद श्री राजेश जैन, पार्षद श्री सरवन सर के द्वारा फिता काट कर शिविर का उद्घघाटन किया गया। मेयर प्रिया जी का माला, शाल व मोमेंटो से बहुमान चेयरपर्सन ललीता सबदडा, व वाइस चेयरपर्सन पुष्पा कांकलिया एवं कोषाध्यक्ष शीतल पीपड़ा ने किया।
विशेष अतिथियों का सम्मान माला शॉल साफा व स्मृति चिन्ह द्वारा वाइस चेयरमैन अशोक कोठारी, सचिव रमेश नाहटा, चेन्नई मेट्रो चेयरमैन ज्ञानचंद कोठारी, व कोषाध्यक्ष बुधराज डोसी ने किया। जोन चेयरमैन मुकेश चुतर, जोन सेक्रेटरी ज्ञानचंद चोरडिया एवं एस एस जैन संघ नॉर्थ टाउन के अध्यक्ष श्री अशोक कोठारी एवम सचिव श्री ललित बेताला भी मौजूद रहे ।
डॉ दिलीप कुमार व जय गुरुदेव ध्यान केंद्र की टीम द्वारा 160 मरीजों का एक्यूपंचर से अनेक बिमारियों का इलाज किया गया। महावीर सबधडा, शांतिलाल चौधरी, दिलखुश धोका, मंजू भंसाली एवम अनेक कार्यकर्ताओ का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन महिला विंग मंत्री ममता कोठारी ने किया।डॉ दिलीप कुमार व उनकी पुरी टीम का अभिनंदन किया गया। अंत मे सचिव रमेश नाहटा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।