नेल्लोर. साध्वी डॉ. कुमुदलता एवं अन्य साध्वीवृंद महाप्रज्ञा, डॉ. पद्मकीर्ति व राजकीर्ति के सानिध्य मेंं कालाहस्ती में नववर्ष के उपलक्ष्य में अनुष्ठान एवं महामांगलिक का आयोजन हुआ। नववर्ष की शुभकामना के साथ साध्वी डॉ. पद्माकीर्ति ने कहा 2019 में त्रिवेणी संगम के रूप में हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलूरु, गुम्मिडीपूंडी, सुलूरपेट एवं कालाहस्ती श्री संघ के गुरु भक्तों ने नव वर्ष की शुभकामना का लाभ लिया।
इस मौके पर साध्वी डॉ. कुमुदलता ने गुरु भक्तों को नववर्ष का आशीर्वाद देते हुए कहा नव वर्ष के दिनों में माथे पर आइस की फैक्ट्री, मुंह में शुगर की फैक्ट्री एवं दिल में क्रीम की फैक्ट्री अगर है तो आपको यह नया साल बहुत कुछ दे जाएगा। इन 3 फैक्ट्री की जरूरत हर व्यक्ति को होती है। बेंगलूरु से संघ के केशरीमल बुरड भी इस अवसर पर उपस्थित थे।