कार्यकर्ताओं का होगा सम्मान
चेन्नई. श्रमण संघीय उप प्रवर्तक पंकज मुनि, ओजस्वी प्रवचनकार डॉ. वरुण मुनि के चातुर्मास समापन के अवसर पर श्री एस. एस. जैन संघ, साहुकारपेट के तत्वावधान में मंगलवार प्रात: सवा नौ बजे विदाई समारोह आयोजित किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री संघ के अध्यक्ष संपतराज सिंघवी एवं मंत्री शांति लाल लुंकड़ ने बताया कि गुरु भगवंतों का पावन सान्निध्य एवं अमृत वाणी श्रवण का हम सभी को चार माह तक निरंतर सौभाग्य प्राप्त हुआ। अत: सकल श्री संघ, संस्कार जैन युवा मंच, दक्षिण भारतीय स्वाध्याय संघ, श्री एस. एस. जैन युवक संघ आदि अनेक संस्थाओं द्वारा गुरुदेवों के प्रति कृतज्ञता समारोह के रूप में श्रद्धा युक्त सुमनांजली अर्पित की जाएगी।
इस अवसर पर श्री महावीर महिला-युवती मंडल, जय संस्कार महिला मंडल, श्री एस. एस. संस्कार मंच महिला शाखा की ओर से सर्वप्रथम भक्तिगीत प्रस्तुत किए जाएंगे। श्रीसंघ के उपाध्यक्ष सुरेश कोठारी व निर्मल मरलेचा ने बताया धर्मप्राण वीर लोंका शाहजी के जीवन पर एवं जैन दिवाकर चौथमल म. के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर गुरुदेव डॉ. वरुण मुनि ओजस्वी प्रवचन के माध्यम से प्रकाश डालेंगे। उपाध्यक्ष महावीर चंद बोकडिय़ा एवं गौतमचंद मुथा ने बताया चातुर्मास को सफल बनाने में जिन भी कार्यकताओं की सेवाओं का विशेष योगदान रहा है उन सभी का श्री संघ की ओर से बहुमान किया जाएगा।
उपाध्यक्ष पृथ्वीराज बागरेचा एवं कोषाध्यक्ष विजयराज दुगड़ ने बताया कि गुरुभगवंतों की सद्प्रेरणा से मंगलवार प्रात: 6 बजे से 24 घंटे के लिए महामंत्र नवकार का अखंड जाप भी किया जाएगा। जिसमें दिन में महिलाएं एवं रात्रि में पुरुष जाप का लाभ लेंगे। संघ मंत्री महिपाल चोरडिय़ा एवं कोषाध्यक्ष पृथ्वीराज नाहर ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात श्रीसंघ की ओर से गौतम प्रसादी का आयोजन भी रहेगा। मंत्री भरत नाहर एवं राजेश चोरडिय़ा ने जानकारी दी कि 10 नवम्बर को गुरु भगवंत भगवंत जैन भवन से प्रस्थान कर बालेचा निवास नेहरू बाजार पधारेंगे।