“ नमोथ्थुणं” जाप की आराधना सभी समस्याओं का निराकरण करती है! श्रध्दा एवं लगन से की आराधना प्रभु दर्शन देती है! -महासाध्वी डॉ. राज श्री जी म. सा. आज आकु्र्डी स्थानक भवन में उत्तराध्ययन सुत्र के 33वे अध्याय तक का पठन साध्वी जिना ज्ञा श्री जी द्वारा हुआ! तीन दिवसीय जप आराधना में आज “ नमोथ्थुणं” का सामुहिक जाप चारो दिशाओं तरफ़ मॅंह कर के किया गया ! सभी समस्याओं का निराकरण इस जापके माध्यम से होता है!
आज के धर्मसभा मे युवा डॉक्टर न्युरोलॉजिस्ट डॉ. परेश बाबेल का जन्मदिवस आध्यात्मिक रुप से मनाया गया ! अनिता जी प्रविण जी बाबेल परिवार धर्म आराधना तप आराधना नियमित रुप से करते है! श्रावक जी प्रविण जी के स्वास्थ्य की प्रतिकुलता होते हुये भी उभयतेका नियमित रुप से स्थानक भवन आ धर्मआराधना करना प्रेरणादायी है!
संघाध्यक्ष सुभाषजी ललवाणी एवं विश्वस्त शारदाजी चोरडीया ने बाबेल परिवार की सराहना कर उनके नियमित धर्म आराधना अनुकरणीय है कर बताया!! आज इस शुभ औसर पर बाबेल परिवार द्वारा गुरुप्रसादी का संघ समाज के लिए आयोजन किया गया था! श्री संघ द्वारा बाबेल परिवार को सन्मानीत किया गया!
आज के धर्मसभा मे महाराष्ट्र राज्य द्वारा घोषित चुनाव के चिंचवड़ क्षेत्र के प्रत्याशी सुलक्षणाजी शिलवंत धर गुरुणीला के दर्शनार्थ एवं मंगल आशिर्वाद लेने हेतु पधारे थे! श्री संघ द्वारा उन्हें शुभकामनाएँ प्रदान कर सन्मानीत किया गया! दिपावली के शुभ अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय सामुहिक जाप मे पधारने वाले धर्मअनुरागीयों के लिए प्रतिदिन पॉंच लकी ड्रा निकाले जाते हैं और विजेता को उदयपुर निवासी श्री हस्तीमलजी शिल्पाजी लोढा परिवार के और से रजत मुद्रा प्रभावणा रुपसे दी जा रही है! आज के विजेता को प्रभावणा चुनाव के प्रत्याशी सुलक्षणा जी के करकमलो द्वारा दी गयी! संघाध्यक्ष सुभाषजी ललवाणी ने उपस्थित मान्यवरों का स्वागत किया!