मदुरै: स्थानीय तेरापंथ भवन में तेरापंथ सभा के तत्वावधान में रविवार प्रातः सभा मेंबेरो द्वारा नमस्कार महामंत्र के साथ आम मीटिंग की शुरुआत हुई जिसमें गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण द्वारा प्रदान महावीर जयंती 16-17 एप्रिल 2019 की व्यवस्था के बारे में पिछले 25 नोवम्बर को गठित आचार्य महाश्रमण महावीर जयंती प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी ने पिछले सप्ताह 6 मेम्बर लिए थे एवं आज समिति में निर्मलकुमार पारख , नेनमल कोठारी, जयंतीलाल जीरावला, धनराज लोढ़ा इन 4 मेम्बर को ऑर ऐड किया कुल 11 मेम्बर नियुक्त किए सभी ने उनका स्वागत किया। व्यवस्था समिति के मेंबेरो ने महावीर जयंती के लियें देखी हुई जगह की पूर्ण जानकारी दी। उसमें मदुरै तेरापंथ भवन से 2 किलोमीटर पर कामराजसाले रोड पर इस्थित सौराष्ट्र स्कूल मिलने का पूरा भरोसा हे एवं वो जगह हमारे लिए अति अनुकूल रहेगी।
# निम्न विभाग आवटन कर संयोजक एवं सहसंयोजक बनाये#
आवास व्यवस्था- जयंतीलाल जीरावला एवं पवनकुमार चोपड़ा
यातायात व्यवस्था- अभिनंदन बाग़रेचा एवं मनोज चोपड़ा
भोजन व्यवस्था- विजयसिंह भटेरा एवं धीरज दुगड़
प्रचार प्रचार व्यवस्था- नितेश कोठारी एवं G. राजकुमार नाहटा
रास्ते की सेवा व्यवस्था – नरपतराज दुगड़ एवं श्रवणकुमार बोथरा
हेल्पलाइन – नितेश कोठारी, विकास संकलेचा
मीडिया प्रभारी – अशोककुमार जीरावला
इस के अलावा व्यवस्था समिति के कोषाध्यक्ष धीरज दुगड़ एवं मंत्री धनराज लोढ़ा को नियुक्त किया गया जिसका उपस्थित सभी मेंबेरो ने तहदिल स्वागत किया । इस के अलावा तेरापंथ भवन साज सज्जा कराने के लिए तेरापंथ ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मलकुमार पारख ने ते. सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी एवं जितेंद्र गोलछा को जीमेदारी शोपि ! अंत में धन्यवाद ज्ञापन सभा मंत्री धनराज लोढ़ा ने किया ।