पुणे। यहां के श्री वर्धमान जैन श्रावक संघ आकुर्डी निगड़ी प्राधिकरण के तत्वावधान में चातुर्मासार्थ विराजित श्रमण संघीय उपप्रवर्तनी साध्वीश्री कंचनकंवरजी आदि ठाना सात की निश्रा में बुधवार को आचार्यश्री शिवमुनिजी का जन्मोत्सव विभिन्न धार्मिक आयोजनों व 3-3 सामायिक के साथ धर्म-ध्यान के साथ मनाया गया।
श्री संघ के विश्वस्त सुभाष ललवानी ने बताया कि इस अवसर पर श्रावक-श्राविकाओं द्वारा 3-3 सामायिक के साथ सामूहिक रूप से पेंसठिया यंत्र जाप व उवसग्गहरम जाप भी किया गया।
गुणानुवाद सभा में साध्वीवृंद ने अपना संदेशप्रद प्रवचन व गीतिकाएं प्रस्तुत की। ललवानी परिवार के सौजन्य से आयोजित ऊवसहगरह जाप का कार्यक्रम भी हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।