रजत पुरस्कार लक्की ड्रा एटीएम का किया मूथा परिवार ने शुभारंभ
बेंगलूरु। देश में भ्रष्टाचार मिटाने, हिंसा नहीं होने, भाईचारे का प्रभाव बढ़ाने व परस्पर परिवार तथा समाज में प्रेम-समन्वय के लिए यहां वीवीपुरम स्थित महावीर धर्मशाला में उवसग्गहरं स्तोत्र का करीब एक लाख से अधिक बार अनुष्ठान-जाप किया गया। गुरु दिवाकर केवल कमला वर्षावास समिति के तत्वावधान में विश्वविख्यात अनुष्ठान आराधिका, शासनसिंहनी साध्वीश्री डाॅ.कुमुदलताजी के सान्निध्य में गुरु दिवाकर दरबार में हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रावक-श्राविकाओं ने पूर्ण आस्था-भक्ति के साथ इसमें भाग लिया।
प्रत्येक गुरुवार को देश की खुशहाली के लिए व प्रत्येक प्राणी के सुख, शांति व समृद्धि के लिए किए जाने वाले इस अनुष्ठान की विशेषता पर भी साध्वीश्री ने प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जैन धर्म के सबसे प्राचीन, चमत्कारिक और प्रभावशाली इस मंत्र के सामूहिक जाप से आभामंडल पवित्र हेाता है।
डाॅ.कुमदलताजी ने कहा कि वीर निर्वाण के 125 वर्ष बाद आचार्यश्री भद्रबाहू स्वामीजी द्वारा उवसग्गहरं स्तोत्र की रचना की गई थी। सामूहिक जाप के द्वारा गुरु दिवाकर दरबार में भाई-भाई व देवरानी-जेठानी में विशेष प्रेम बढ़े व सामंजस्य बरकारार रहे इसके लिए भी साध्वीश्री ने इस जाप के बाद अपनी दिव्य मांगलिक प्रदान की।
समिति के महामंत्री चेतन दरड़ा ने बताया कि इससे पूर्व साध्वीश्री महाप्रज्ञाजी, डाॅ.पद्मकीर्तिजी व राजकीर्तिजी ने सामूहिक मंगलाचरण वाचन किया। उन्होंने बताया कि साध्वीवृंद की निश्रा में अनेक लाभार्थी परिवारों द्वारा चैकी, थाली व कंचन कलश की स्थापना की गई। चेतन दरड़ा ने बताया के साध्वीवृंद की निश्रा में समिति के पदाधिकारियों के साथ लाभार्थी लीलाबाई, ज्ञानचंद मनीषकुमार मूथा परिवार द्वारा एक लक्की ड्रा एटीएम का शुभारंभ किया गया।
इस एटीएम में 12 उवसग्गहरं स्तोत्र पढ़कर कार्ड का प्रतिसप्ताह ड्रा के माध्यम से रजत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन आयोजित होने वाली जयजिनेंद्र प्रतियोगिता के विजेताओं मेें क्रमशः कोमल बंब, पुष्पा कटारिया व अशोक रांका को पुरस्कृत किया गया।
समिति के सहमंत्री अशोक रांका ने बताया कि धर्मसभा में चेन्नई, सेलम, तिरतनी, अहमदनगर, यादगिरि व इंदौर से तथा शहर के विभिन्न उपनगरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अनुष्ठान-जाप में भाग लिया। आगंतुक अतिथियों व अनेक प्रकार की तपस्या करने वाले श्रावक-श्राविकाओं को समिति के पदाधिकारियों ने अभिनंदित किया।
साथ ही गत दिनों वैयावच्च विहार सेवा में पूणे में आचायश्री शिवमुनिजी की निश्रा में सेवाभाव में श्रेष्ठता का अवार्ड जीतने वाले बेेंगलूरु के एसएमएस ग्रुप के सदस्यों का भी समिति द्वारा सम्मान किया गया। धर्मसभा का संचालन अशोक कुमार गादिया ने किया। सभी का आभार समिति के गुलाबचंद पगारिया व रमेश सिसोदिया ने जताया।