Share This Post

Featured News / Khabar

दधिमति मंदिर सप्त दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 4 से 

चेन्नई. श्री मद्रास दाहिमा ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट बोर्ड के तत्वावधान में 4 से 10 जुलाई तक सात दिवसीय मां दधिमति मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। साहुकारपेट के मनगप्पन स्ट्रीट स्थित दाहिमा भवन में सात दिन तक प्रतिदिन कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

पहले दिन 4 जुलाई को सुबह 8 बजे गणपति पूजन एवं मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा सिंधी धर्मशाला से रवाना होकर साहुकारपेट के प्रमुख मार्गों से होते हुए दाहिमा भवन पहुंचकर संपन्न होगी।

दूसरे दिन 5 जुलाई को द्रण भंग, नेत्र निमीलन संस्कार, 6 जुलाई को धृताधिवास, 7 जुलाई को व ाधिवास, 8 जुलाई को पुष्पाधिवास, फलाधिवास, धूपादिवास तथा 9 जुलाई को महाभिषेक, औषधि स्नात्र व पूजा होगी। महोत्सव के अंतिम दिन 10 जुलाई को पूजन हवन मूर्ति न्यास के बाद सुबह 9 बजे से प्राण प्रतिष्ठा होगी। भजन सम्राट कुलदीप ओझा 9 जुलाई को सायं भजनों की प्रस्तुति देंगे।

आचार्य विजयप्रकाश तिवारी प्राण-प्रतिष्ठा कराएंगे। महोत्सव को लेकर श्री दाहिमा ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट बोर्ड के स्थाई ट्रस्टी मालुराम मिसर, रघुनाथ हिसौडिय़ा, वेंकटेश दाहिमा सूंठवाल व लक्ष्मीनारायण काकड़ा, अस्थाई ट्रस्टी रामपाल मिसर, अध्यक्ष दामोदारदास दाहिमा, उपाध्यक्ष गोपाल व्यास, मंत्री इन्दर कुमार मिसर, सह मंत्री देवदत्त भेडा व कोषाध्यक्ष नारायण दाहिमा समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य तैयारियो में लगे हैं।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar