चेन्नई. श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा चेन्नई का एक प्रतिनिधिमंडल वेलूर में विराजित आचार्य महाश्रमण के दर्शनार्थ पहुंचा। पूर्व अध्यक्ष धरमचंद लूंकड़ व नवनिर्वाचित अध्यक्ष विमल चिप्पड़ के नेतृत्व में पहुंचे इस प्रतिनिधिमंडल में रमेश बोहरा, पुखराज बडोला, इंदरचंद डूंगरवाल, अमरचंद लूंकड़, तनसुखलाल नाहर, रमेश परमार, विनोद डागा, सुरेशचंद मूथा, विनोद डांगरा, चंद्रेश चिप्पड़, प्रवीण बाबेल व तरुण दुगड़ शामिल थे। सभी आचार्य के दर्शन कर आशीर्वाद लिया एवं उनके समक्ष सभा के अधिवेशन की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
तेरापंथ सभा के प्रतिनिधिमंडल ने किए आचार्य के दर्शन
By saadhak
on
No Comments
/
516 views