माधावरम् स्थित जैन तेरापंथ नगर के महाश्रमण समवसरण में आचार्य श्री महाश्रमण के पावन सान्निध्य में, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के 52वे वार्षिक यूथ कनेक्ट अधिवेशन में अभातेयुप के त्रिआयाम “सेवा, संस्कार, संगठन” के श्रेत्र में विशिष्ट कार्य करने पर मूल्यांकन कर अभातेयुप द्वारा तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई को *श्रेष्ठ परिषद्* के रूप में सम्मानित किया गया|
परमाराध्य आचार्य प्रवर ने मंगल पाथेय प्रदान किया|
मुनि श्री दिनेशकुमारजी एवं अभातेयुप के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि श्री योगेशकुमारजी ने कहा कि तेयुप के सदस्य अपने सामाजिक दायित्व के साथ परम पूज्य आचार्य प्रवर के चेन्नई चातुर्मास से पूर्व रास्ते की सेवा से लगा कर वे प्रति दिन चारित्रात्माओं की सेवा उपासना में संलग्न हैं| यहां के सदस्यों में संघ भक्ति कूट कूट कर भरी हुई हैं| तपस्या, सामायिक आदि आध्यात्मिक विकास में भी उनके गतिशील चरण सराहनीय योग्य हैं|
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल कटारिया ने कहा कि तेयुप चेन्नई के सदस्य संघ और संघपति के प्रति पूर्ण समर्पित हैं, वे संगठन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश में संलग्न रहते हैं|
अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल कटारिया, पदाधिकारी एंव प्रायोजक परिवार ने तेयुप युवा साथियों को *”श्रेष्ठ परिषद्”* की ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह प्रदान किया|
अधिवेशन के केन्द्रीय संयोजक श्री रमेश डागा, सहसंयोजक तेयुप टीम, प्रचार प्रसार में विशिष्ट कार्य करने पर मीडिया प्रभारी स्वरूप चन्द दाँती, आचार्य तुलसी डेन्टल क्लिनिक, आचार्य महाश्रमण क्लीनिक, राष्ट्रीय किशोर मंडल के अधिवेशन एवं जैन संस्कार विधि कार्यशाला की आयोजन के लिए भी अभातेयुप द्वारा तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई को सम्मानित किया गया|
तेयुप चेन्नई अध्यक्ष श्री भरत मरलेचा ने पूज्य प्रवर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके मंगल आशीर्वाद से युवा शक्ति संघ और संगठन के प्रति निष्ठावान से कार्य करने में सहभागी बन सकी|श्री मरलेचा ने अभातेयुप द्वारा विश्वास जता कर अधिवेशन की आयोजना में सहसंयोजक बनाने पर धन्यवाद दिया| स्थानीय संयोजक श्री प्रवीण सुराणा, श्री विकास सेठिया के साथ हर व्यवस्था में जुड़े सभी युवा साथियों का धन्यवाद दिया|
मंत्री श्री मुकेश नवलखा ने तेयुप एवं किशोर मंडल के सभी साथियों के श्रम की सराहना करते हुए, तेयुप के कार्यों में सहभागी बने सभी प्रायोजक परिवारों का आभार जताया|
तेयुप उपाध्यक्ष श्री प्रवीण सुराणा ने आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति एवं अन्य सभी संस्थाओं के मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया|
*✍ मीडिया विभाग*
*तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई*
स्वरूप चन्द दाँती
विभागाध्यक्ष : प्रचार – प्रसार
आ
विभागाध्यक्ष : प्रचार – प्रसार
आ