चेन्नई. श्री एस.एस.जैन संघ आरणी के तत्वावधान एवं ज्ञान मुनि एवं लोकेश मुनि के सान्निध्य में रविवार को सुबह 10.00 बजे से व्याख्यान एवं स्नेह मिलन का कार्यक्रम रखा गया है।
31 दिसम्बर को पाश्र्वनाथ जयंती एवं व्याख्यान तथा 1 जनवरी को महामांगलिक का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम आरणी के गांधी रोड बाजार स्थित कारपोरेशन बैंक के निकट इन महल कल्याणमंडपम में होगा।
व्याख्यान जैन स्थानक पेरुमाल कोइल स्ट्रीट सराफा बाजार, आरणी में होगा। संघ के अध्यक्ष माणकचंद सिंघवी, मंत्री पृथ्वीराज सिंघवी तथा कोषाध्यक्ष रिखबचंद बम्ब तैयारियों में लगे हुए हैं।