चेन्नई. ताम्बरम श्री संघ के तत्वावधान में साध्वी सिद्धिसुधा की प्रेरणा से गुरु गणेश बाल संस्कार शिविर प्रारंभ हुआ। करीबन 160 बालक बालिकाओं ने शिविर में हिस्सा लिया। शिविर 21 मई तक रहेगा।
शुक्रवार को साध्वी ने उद्बोधन में कहा यह शिविर बच्चों के विकास को लक्ष्य में रख़कर आयोजित किया गया है जिसमें धार्मिक ज्ञान के साथ साथ हमारे संस्कार संस्कृति को उजागर किया जाएगा। पाश्चात्य संस्कृति के अनुकरण से हमारी भारतीय संस्कृति का ह्रास हो रहा है।
शिविर में बालक बालिकाओं को अध्यापन कराने के लिए साध्वी के साथ में दक्षिण भारत स्वध्याय संघ से भी शिक्षक सेवा देने उपस्थित हुई हैं। ताम्बरम श्री संघ के अध्यक्ष खीमराज गांधी ने बालक बालिकाओं में बैग तथा अन्य सामग्री वितरित की।
शिविर में मोहनलाल खिंवसरा, विजयराज गांधी, रमेश गांधी, दिनेश भलगट, खेमचंद बोहरा का सहयोग सराहनीय है।