चेन्नई. श्री शांति वल्लभ टीवीएच लुम्बिनी जैन संघ के तत्वावधान एवं मुनि तीर्थसिद्ध विजय एवं तीर्थअर्हम विजय के सान्निध्य में पर्यूषण महापर्व सम्पन्न हुआ। इसके बाद तपस्वियों का सामूहिक पारणा हुआ। इस दौरान आशीष एवं माधवी विनेश बोकडिय़ा समेत बड़ी संख्या में तपस्यार्थी मौजूद थे।
इससे पहले साधना, ध्यान, धर्म, तप जप हुआ। पर्यूषण पर्व की महिमा अहिंसा, त्याग तथा क्षमायाचना पर आधारित है। यह सभी को अपने जीवन के कर्तव्यों से अवगत कराता है। इन दिनों में ज्ञान की गंगा चारों दिशाओं में बहती है। प्रतिदिन जिनालय दर्शन, पूजा, व्याख्यान, शाम को प्रतिक्रमण एवं बाद में भक्ति से लोग ओत प्रोत हो जाते हैं। इस मौके पर कल्पेश बोकडिय़ा, जिमी तथा मिलन बोकडिय़ा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।