जोधपुर। महान जीवन द्रष्टा, राष्ट्र-संत श्री चन्द्रप्रभ जी के सान्निध्य में संबोधि साधना का शिविर 12 से 17 फरवरी 2018 तक प्रसिद्ध साधना स्थली कायलाना रोड़ स्थित संबोधि धाम में आयोजित हो रहा है।
संबोधि-साधना जीवन जीने की आध्यात्मिक कला है। यह साधना वीणा के तारों की तरह हमें स्वस्थ, संतुलित, ऊर्जावान और दिव्य चेतना का मालिक बनाती है। संबोधि साधना हमें क्रोध, चिंता और लालसाओं के मकडज़ाल से बाहर निकालती है, मन में शांति और समाधि घटित करते हुए हृदय में प्रेम, करुणा और भक्ति जैसे दिव्य गुणों का उदय करती है। संबोधि-साधना हमें अपने वर्तमान जीवन में दिव्य शांति, आत्मज्ञान और मुक्ति के सच्चे आनंद का रसास्वादन करवाती है।
यह साधना जहाँ हमें सच्चे ज्ञान और आनंद की उच्च दशा की ओर ले जाती है वहीं आध्यात्मिक शक्तियों को जागृत करते हुए हमारे तन-मन-आत्मा को दिव्यता प्रदान करती है। इस साधना-मार्ग को जीकर हमें लगेगा – हमारे लिए अमृत का द्वार खुल गया है, प्राणों में मुक्ति और आनंद का कमल खिल उठा है, हमारे कदम अरिहंत, बुद्धत्व और शिवत्व की ओर बढ़ गए हैं।
शिविर प्रभारी मुनि शांतिप्रियसागर के अनुसार संबोधि साधना एक ऐसा दिव्य मार्ग है जो हमें जीवन जीने का बेहतरीन और व्यावहारिक प्रशिक्षण देता है साथ ही क्रोध, ईष्र्या, मानसिक तनाव जैसे नकारात्मक तत्त्वों से छुटकारा दिलाता है। इस साधना पद्धति से हमारे रोगों में कटौती, प्राण- ऊर्जा में जागृति, मानसिक एकाग्रता में बढ़ोतरी और आध्यात्मिक शक्ति की प्राप्ति
होती है।
योग प्रभारी योगिता ने अनुसार तन, मन और जीवन की दिव्यता से जुड़े इस सात दिन के आवासीय शिविर में स्वस्थ, सफल एवं मधुर जीवन जीने के लिए यौगिक क्रिया, प्राणायाम, क्रियायोग और ध्यान योग के व्यावहारिक एवं वैज्ञानिक प्रयोग सिखाए जाएंगे। प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे आरोग्य लाभ का पहला सत्र, 10.00 बजे जीवन-निर्माण का दूसरा सत्र, दोपहर 3.00 बजे शांति एवं सत्य से साक्षात्कार का तीसरा सत्र और रात्रि 7.15 बजे भक्ति एवं साधना का चौथा सत्र होगा। प्रतिदिन ध्यान की चार बैठक होगी।
समरूपता के लिए शिविर में भाई-बहिन श्वेत वस्त्र धारण करेंगे। शिविर में सम्मिलित होने के लिए 11 फरवरी की शाम तक संबोधि धाम पहुँचना अनिवार्य होगा। शिविर में भाग लेने के लिए देशभर से सैकड़ों भाई-बहिन जोधपुर पहुँचेंगे। शिविर हेतु 31 जनवरी तक श्री चन्द्रप्रभ ध्यान निलयम्, संबोधि धाम, कायलाना रोड़, जोधपुर-342008 मो. 8949661858, 7020425609 के पते पर नामांकन करवाया जा सकेगा।