जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई द्वारा संचालित ज्ञानशालाओं में से पट्टालम् तेरापंथ जैन विद्यालय में संचालित *पट्टालम् ज्ञानशाला* में गणतंत्र दिवस मनाया गया! ज्ञानशाला व्यवस्थापिका श्रीमती प्रतिभा भूतोड़िया ने ज्ञानार्थीयों को भारतीय संविधान के बारे में जानकारी दी!
मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती शुभद्रा लूणावत ने कहा कि भारतीय संविधान हमे मर्यादा में जीना सिखाता है, नियमों में रह कर व्यक्ति स्वयं का विकास तो करता ही है, साथ में वह समाज और देश के उत्थान में भी सहयोगी बनता हैं!
ज्ञानार्थीयों ने भारतीय संविधान के सम्मान का संकल्प दोहराया! ज्ञानशाला संयोजिका श्रीमती दमयंती बाफणा ने बच्चों को जीवन में देश भक्ति के जज्बे को सदैव बनाए रखने की प्रेरणा दी!
इस अवसर पर तेयुप मीडिया प्रभारी श्री स्वरूप चन्द दाँती, ज्ञानशाला सहयोगी श्री सुर्यप्रकाश दुगड़, श्री रमेश बाफणा के साथ ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाएँ, अभिभावक गण उपस्थित थे!
*✍ मीडिया प्रभारी*
*तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई*