रिची स्ट्रीट स्थित श्री रमेशकुमार सुनीलकुमार दिनेशकुमार रीतिक कुमार मुथा के नवीन प्रतिष्ठान *सेफ जान (Safe Zone)* का शुभारम्भ जैन संस्कार विधि द्वारा सम्पादित हुआ!
नमस्कार महामंत्र के सामूहिक स्मरण के साथ अभातेयुप संस्कारक श्री स्वरूप चन्द दाँती ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ संस्कार विधि परिसम्पन्न करवाई! जैन संस्कार विधि के बारे में जानकारी देने के साथ अभातेयुप, तेयुप चेन्नई की ओर से बधाई संप्रेषित करते हुए मुथा परिवार को मंगल भावना पत्रक प्रदान किया!
इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष श्री भरत मरलेचा, मुथा परिवार एवं गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे! उपस्थित व्यक्तियों ने जैन संस्कार विधि से सम्पन्न शुभारम्भ संस्कार विधि की सराहना की!