10 अक्टूबर जैतारण के पावनधाम मे प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज के सानिध्य मे मनायेगे 5 जनवरी 2023 को गुरू मरूधर केसरी मिश्रीमल जी महाराज का पुण्य स्मृति समारोहों ! श्री मरूधर केसरी पावनधाम के प्रचार प्रसार मंत्री महावीरराज बोहरा ने जानकारी देते हुये बताया कि सोमवार को दोहपर खवासपुरा मे चातुर्मास मे विराजमान संत शिरोमणी प्रवर्तक सुकन मुनि, युवाप्रणेंता महेश मुनि, पंडित रत्न राकेश मुनि, मुकेश मुनि, हरीश मुनि, नानेश मुनि, हितेश मुनि, सचिन मुनि, आदि सभी कि मरूधर केसरी पावनधाम जैतारण के अध्यक्ष हुक्मीचंद झामड़, उपाध्यक्ष नेमीचन्द चौपड़ा महामंत्री माणकराज डागा, कोषाध्यक्ष तख्तराज लोढ़ा, अनिल चत्तर, पारसमल लोढ़ा, अशोक भंडारी, कुशलचन्द चौपड़ा, पवन झामड़, रतनलाल दर्णा, मुकेश सांड, विमल मेहता, अर्जुन कटारिया, अशोक बम्ब, लूणकरण बोहरा, जंवरीलाल कांकरिया, प्रदीप डागा, पुखराज भंडारी आदि सभी पदाधिकारियों ने गुरूदर्शनार्थ लाभ लेते हुये 5 जनवरी 2023 को मरूधर केसरी पावनधाम मे मनाई जाने वाली गुरू मरूधर केसरी मिश्रीमल जी महाराज के 39 वें पुण्य स्मृति समारोहों मे सभी संतो के पधारने की पुर जोर शब्दों मे विनती की गई !
इस दौरान सुकन मुनि महाराज ने पावनधाम कि विनती को स्वीकृति प्रदान करते हुये कहा कि पूज्यगुरूदेव मिश्रीमल जी म,सा ने अपने अंतिम समय तक जीव दया मानव कल्याण के साथ कही प्राणीयो का उध्दार किया ! गुरूदेव मानवता के मसीहा भक्तो के भगवान थे !
उन्होंने संतो को एक झूट करके श्रमणसंघ का निर्माण करवाया ! ऐसे दिव्य महापुरूष का स्मृति दिवस पर गुणगान और तप त्याग और मुक पशुओं की रक्षा करके यह पुण्य स्मृति समारोहों मनायेगे वही गुरूदेव के प्रति सच्ची श्रध्दांजली होगी ! मीडिया प्रवक्ता सुनिल चपलोत ने जानकारी देते हुये बताया कि खवासपुरा श्री संघ के अध्यक्ष प्रसन्नचन्द कोठारी मंत्री एम अशोक कोठारी, अमरचन्द सुराणा,बी महावीर कोठारी,जी राकेश कोठारी,नथमल कोठारी आदि सभी ने गुरूभगवंतो के सानिध्य मे मरूधर केसरी पावनधाम के पदाधिकारियों और सदस्यों का सम्मान सत्कार करते हुये अभिनन्दन किया !
मीडिया प्रवक्ता सुनिल चपलोत
श्री मरूधर केसरी पावन धाम ट्रस्ट जैतारण