रायपुरम स्थित श्री जी.के.जैन विद्यालय को ब्रेनवन्डर्स संस्था द्वारा अत्याधुनिक एवं उत्तम शिक्षा हेतु राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2022 से नवाजा गया। गौरव के इसी कड़ी मे ग्रीन स्कूल आफ ईयर के पुरस्कार से भी नवाजा गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की तरफ से पत्राचारक श्री महावीर कोठारी, श्री जैन शिक्षण संघ के अध्यक्ष श्री नरेंद्र मर्लेचा, सचिव श्री राजेंद्र कोठारी, हायर सेकेंडरी के सचिव श्री ज्ञानचंद कोठारी तथा प्राइमरी हिंदी माध्यम के सचिव श्री अशोक बैद्य जी उपस्थित रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. सुनीता कुमारी ने सभी का अभिनंदन किया। पत्राचारक श्री महावीर कोठारी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह गौरवान्वित क्षण है। विद्यालय उत्तम शिक्षा का पर्याय बना है। इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षक वृन्द एवं छात्रों को जाता है।
श्री नरेंद्र मर्लेचा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा विद्यालय शिक्षा के सभी क्षेत्रों मे अग्रणी है। यह स्वास्थ्य एवं सकारात्मक वातावरण से परिपूर्ण है। वही श्री ज्ञानचंद कोठारी ने बधाई देते हुए कहा कि शहर के मध्य मे स्थित विद्यालय का ग्रीन आफ द ईयर चुना जाना सबसे बड़ी उपलब्धि है।विद्यालय के चारों तरफ की हरियाली जीवन मे प्रकृति के रिक्तता को पूर्ण करता है।