श्री जैन रत्न युवक परिषद् तमिलनाडु ने तपस्वी जितेन्द्रमुनिजी की 53 की तपस्या के अनुमोदन मे भक्ति दिवस मनाया |
आज रविवार 6 अक्टूबर 2024 को आचार्य श्री हीराचन्द्रजी म.सा भावी आचार्य श्री महेन्द्रमुनिजी म.सा के सुशिष्य तपस्वी श्री जितेन्द्रमुनिजी म.सा की 53 उपवास की तपस्या के अनुमोदन को भक्ति दिवस के रुप मे श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ,तमिलनाडु के तत्वावधान मे श्री जैन रत्न युवक परिषद् तमिलनाडु के सुसंचालन मे स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट,चेन्नई मे भक्ति दिवस के रुप मे मनाया|
युवक परिषद् के सचिव महावीरजी कर्णावट ने संचालन करते हुए गुणगान किए और श्राविका मण्डल से भक्ति कार्यक्रम करने हेतु श्रीमती शशिजी कांकरिया को आमंत्रित किया | मंगलाचरण व भक्ति दिवस कार्यक्रम की रुपरेखा शशिजी कांकरिया ने रखी | श्री विनोदजी जैन व मनीषजी जैन ने क्रमशः तपस्वी मुनिश्री के चरित्रमय जीवन व वैराग्यमय मुक्तक प्रस्तुत करते हुए भक्तिमय गुणगान किए |
आर वीरेन्द्रजी कांकरिया ने श्री जितेन्द्रमुनजी म.सा के हृदय स्पर्शी उद्गार व्यक्त किये | युवक परिषद् के शाखा प्रमुख संदीपजी ओस्तवाल ने गुणगाण रुप मे सुन्दर भावों को रखा | मनोजजी लोढा,मायावराम ने तपस्वी सन्त रत्न की तपस्या पर तप व तपस्वी की महिमा का सुन्दर रुप से वर्णन किया |
श्राविका मण्डल,तमिलनाडु एवं स्वाध्यायी सोनलजी सुराणा वर्षाजी खटोड़,निशाजी सिसोदिया, संगीताजी छाजेड संगीताजी बाफना,शशिजी कांकरिया,वसंताजी सुराणा,फूलवंतीजी छाजेड, संगीताजी बोहरा ने भजनों- स्तुतियों,गद्य,पद्य से तपस्वी चरित्र आत्मा के भक्तिपूर्वक गुणगान किये |
श्रावक संघ तमिलनाडु के कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्र कांकरिया ने जोधपुर से बताया कि तपस्वी सन्त के दीर्घ तपस्या के संग महासतीजी श्री विमलेशप्रभाजी म.सा ने 17 उपवास की साधना की एवं महासतीजी निरंजनाश्रीजी म.सा के 13 उपवास की तपस्या गतिमान हैं | इस अवसर पर श्राविका मण्डल,तमिलनाडु ने अखिल भारतीय अध्यक्षा संगीताजी बोहरा को सम्मानित किया |
भक्ति दिवस कार्यक्रम के लाभार्थी आर नरेन्द्रजी वीरेन्द्रजी अभिषेकजी कांकरिया परिवार चेन्नई- मरुधर मे भोपालगढ़ रहे | मांगलिक श्रावक संघ के वरिष्ठ श्रावक चम्पालालजी बोथरा ने सुनाई | इस अवसर पर श्रद्धालुओं श्रावक- श्राविकाओं की सामायिक परिवेश मे उपस्थिति प्रमोदजन्य रही | तीर्थंकर प्रभु महावीर स्वामी,आचार्य भगवन्तो, उपाध्याय भगवन्त,भावी आचार्यश्री, तपस्वी सन्त,साध्वीप्रमुखा व समस्त चरित्र आत्माओं की जयजयकार सहित भक्ति दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |