चेन्नई. ऑल इन्डिया जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा एवं वल्र्ड जैन मिशन के संयुक्त तत्वावधान एवं साध्वी कंचन कंवर व साध्वी सुप्रभा अन्य सहवर्तिनी साध्वीवृंद के सान्निध्य में हाल ही एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जैन कॉन्फेंस की पूर्व राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष कमला मेहता, महामंत्री ललीता सुराणा, मंत्री विमला चौरडिय़ा, संगठन मंत्री कंचन मेहता, विमला कोठारी के सहयोग से श्रीमद् राजचन्द्र आत्मतत्व रिसर्च सेन्टर राजनगर (परली) के स्कूल में शिक्षारत जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए सहयोग राशि प्रदान की गई।
इस मौके पर शान्तिलाल सिंघवी, रिखबचंद लोढा, पदमचंद, विमला कोठारी भी उपस्थित थे। साध्वी उदितप्रभा व इमितप्रभा ने श्रावक का जीवन कैसा होना चाहिए विषय पर व्याख्यान दिया।
कमला मेहता ने श्रावक के लक्षण बताते हुए कहा साध्वी दीक्षा के 38 वर्ष बाद यहां आई हैं इसलिए दान, शील, तप, भाव की प्रभावना अच्छी हो रही है।