वेपेरी स्थित जयमल जैन पौषधशाला में जयधुरंधर मुनि की पावन प्रेरणा से एवं समणी प्रमुखा श्रीनिधि के सानिध्य में जयमल जन्मोत्सव के उपलक्ष में मानव सेवा के अंतर्गत विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 65 लोगों ने रक्तदान देकर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।
इस उपलक्ष में समणी श्रीनिधि ने कहा रक्तदान महादान होता है, जो किसी के लिए जीवनदान का हेतू बनता है। जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर खून मिलने से उसकी जिंदगी बच जाती है।
बूंद – बूंद से गड्ढे भरने की कहावत के अनुसार हर व्यक्ति के सहयोग से ही ऐसे कार्य संपन्न हो सकते हैं। रक्तदान शिविर में नवनील बोहरा, सुनील झामड, नितिन चोपड़ा, सोहनलाल बाघमार का सहयोग रहा l