अपने कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने वाले सरल स्वाभाव के कार्यकर्ता *श्री भेरूलाल सकलेचा* चेन्नई तेरापंथ समाज के चिंतनशील एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं में से एक है।
व्यवस्था समिति के साथ प्रारम्भ से ही जुड़कर *श्री भेरूलाल सकलेचा* ने अमूल्य योगदान दिया है। चातुर्मासिक परिसर में हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ाने का कार्य आपने दायित्वपूर्ण निभाया।
व्यवस्था समिति के मंत्री पद पर *श्री भेरूलाल सकलेचा* ने सराहनीय योगदान देते हुए चातुर्मासिक व्यवस्थाओं में अपना सक्रिय योगदान दिया।
ऐसे संघ समर्पित कार्यकर्ता *श्री भेरूलाल सकलेचा* के उज्ज्वल एवं मंगलमय भावी जीवन हेतु शुभकामनाएं।
संघ सेवा में आप सदा तन मन से तैयार रहें ।
गुरुदेव का आशीर्वाद आप पर बना रहे ।
मंगल कामना शुभ कामना।