चेन्नई. अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद चेन्नई शाखा द्वारा खरतर गच्छाधिपति आचार्य भगवंत जिन मणिप्रभसूरीश्वर एवं साध्वी रत्नमाला, साध्वी डॉ. विद्युतप्रभाश्री के 47वें एवं साध्वीवृंद सुलोचना व सुलक्षणाश्री के 60वें संयम दिवस प्रवेश के उपलक्ष्य में अनुकम्पा दिवस मनाया गया। इस मौके साधर्मिक भक्ति का आयोजन हुआ।
अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश लूनिया ने बताया कि इस मौके पर रविवार को देशभर में 100 से अधिक संघों एवं युवा परिषद शाखाओं में अनुकम्पा दिवस का आयोजन किया गया। 47 वर्ष पूर्व भाई बहन और माता ने एक साथ आचार्य जिन कान्तिसागर सूरीश्वर से दीक्षा ग्रहण की थी।
तीर्थ स्वरूप चूलै मन्दिर के उपाश्रय में साध्वी मंजुलाश्री,प्रियवंदाश्री व .शुद्धांजनाश्री एवं अन्य साध्वीवृंद के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में नया मंदिर के पूर्व अध्यक्ष नेमीचन्द कटारिया ने आचार्य के संयम जीवन पर प्रकाश डाला। तमिलनाडु खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष डा. ज्ञान जैन, शांतिलाल गुलेच्छा ने भी विचार प्रकट करते हुए कहा आचार्य का स्वर्णिम संयम दिवस चेन्नई में हो, ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए।
मनोज गुलेच्छा ने संचालन किया। इस मौके पर साध्वी हेमप्रभाश्री एवं साध्वी विनीतप्रज्ञाश्री व प्रमुदिताश्री जी ने गुणानुवाद किया। चेन्नई शाखा द्वारा संयम दिवस के अवसर पर आदिनाथ जैन ट्रस्ट के तत्वावधान में जारी वर्षीतप पारणा में सोमवार को सहयोग किया। अनुकंपा दिवस के लिए कऱीब 60 साधार्मिक परिवारों में जरूरत की वस्तुओं का वितरण किया गया। अंत में सचिव संजय बैद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।