तेरापंथ समाज, चेन्नई का ही एक और पुराण कार्यकर्ता है श्री देवीचंदजी भंसाली। आपने पूर्व में भी सभा के अंतर्गत अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान की है।
चातुर्मासिक व्यवस्थाओं में भी श्री देवीचंदजी भंसाली ने भंडार व्यवस्था के संयोजकीय दायित्व को अपनी सूझबूझ से सँभालते हुए आगंतुकों की मूल आवश्यकताओं की पूर्ति निपुणता से की।
चातुर्मास व्यवस्था समिति को श्री देवीचंदजी भंसाली ने भण्डार विभाग संयोजक के रूप में अपनी बहुमूल्य और अनुमोदनीय सेवाएं प्रदान की है।
ऐसे संघ समर्पित कार्यकर्ता श्री देवीचंदजी भंसाली के उज्ज्वल एवं मंगलमय भावी जीवन हेतु शुभकामनाएं।
संघ सेवा में आप सदा तन मन से तैयार रहें ।
गुरुदेव का आशीर्वाद आप पर बना रहे ।
मंगल कामना शुभ कामना